Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया । इसके बाद टीम के खिलाड़ी जैसे ही दिल्ली पहुंचे उनका भव्य स्वागत हुआ, वहां से खिलाड़ी अपने अपने होम स्टेट के लिए रवाना हो गए । वहीं से कप्तान समेत कई खिलाड़ी जो कि पंजाब के रहने वाले है वो सभी पंजाब पहुंचे वहां पर उनका शानदार स्वागत हुआ । इसके बाद ये सभी खिलाड़ी गोल्डन टेंपल पहुंचे, देखिए ये वीडियो ।
#parisolympics2024 #indianhockeyteam #harmanpreetsingh #gurjantsingh #jaranpreetsingh #manpreetsingh #indianhockey #punjabgovernment #bhagwantmann #goldentemple #parisolympics #olympics #olympics2024